डी बी एस न्यूज,सुनौली: नगर पंचायत सोनोली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित थाई बौद्ध बिहार पर सोनक्रांन नामक पर्व पर सोमवार को बौद्ध भिक्षुओं ने होली खेली। थाईलैंड से भारत आए मुख्य भिक्षु फ्रा धम्म बोधिवोंग थाई चीफ मिनिस्ट्री भारत और नेपाल ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद पुष्प और जल से होली खेली। भिक्षु फ्रा रंगसित सोंगश्री, फ्रा नरोंग, मिस आचार्य व फ्रा फानुमात आदि ने मिलकर होली खेली और लोगों को एकता व भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2076 बैशाख को थाईलैंड में नववर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और भारत की तरह वहां भी फूलों की होली खेली जाती है। इस अवसर पर सुधीर त्रिपाठी, हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय, भाजपा के जिला महामंत्री परदेसी रविदास, दीपक त्रिपाठी आदि लोगों ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ होली खेली और एक दुसरे को शुभकामना दी। इसके पहले सभी अतिथियों ने भिक्षुओं को वस्त्र और पुस्तक भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन शिरीष पांडेय ने किया।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह, राघवेंद्र सिंह, विपिन सिंह, दिलीप त्रिपाठी, अमिताभ त्रिपाठी, विजय चौरसिया, बुद्ध बिहार में प्रबंधक राजेश शुक्ला, सभासद प्रदीप नायक, अमीर आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।