डीबीएस न्यूज, परसामालिक: परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर उर्फ बोदरवार में रविवार की दोपहर लगभग एक बजे गांव निवासी बुद्धिराम पुत्र हरिपाल चौहान वं सर्वजीत पुत्र चिरकुट चौहान दोनों लोगो का मिला कर कुल 40 डिस्मिल गेहूं की फसल में अचानक आग लग गया।
आग लगने का कारण खेत के उपर से गुजर रहा हाईटेंशन विद्युत का तार बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की हाईटेंशन का तार इन दिनों काफी लटक गया है। और तेज हवा चलने से दो तार आपस में टकराने से हुई शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लगा है।
जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही आग लगने की जानकारी पूर्व ग्राम प्रधान दुर्ग विजय सिंह ने थाना स्थानीय पर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र यादव एवं कान्स्टेबल रामनिवास यादव ने अग्नि शमन विभाग को आग लगने की जानकारी दिया।
लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर पुरी तरह काबू पा चुके थे। ग्रामीणों में ज्ञान सिंह रामकुण्डल विजय चौहान अंगद यादव सुरेश भोला श्रीपत राजसिंह सहित आदि लोगो ने बताया की क्षेत्र के जेई से हम लोगों ने तार टाईट करने के लिए कई बार कहा परन्तु जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।