डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां – गोरखपुर रेल खण्ड पर पिछले तीन दिनों से ट्रेन लगातार घण्टो देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पैड रहे है। यात्री स्टेशन पर इधर उधर भटक रहे है।
आज रविवार को नौतनवां से बन कर दुर्ग जाने वाली ट्रेन AC खराब होने के वजह से डेढ़ घण्टे लेट चली। ट्रेन लेट होने से यात्री परेशान दिखें।
वहीं परसो शुक्रवार की बात करे तो परसो नकहा से चल कर नौतनवां आने वाली ट्रेन रेल लिंक की मरम्मत होने के वजह से 1:45 पर चलने के बजाय 5:50 पर चली जिससे नौतनवां यह ट्रेन 4 घण्टे की देरी से पहुँची।
वहीं नौतनवां स्टेशन पर लेट पहुंची यह ट्रेन जैसे ही शाम को ट्रेन घुमाने के लिए आगे बढ़ी तो इंजन का पॉवर फेल हो गया। उसके बाद लोको पायलट को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन इंजन सही नही हुआ।
इसके बाद गोरखपुर से ट्रेन की इंजन मंगवानी पड़ी और ट्रेन 11:25 बजे काफी लेट रात में गोरखपुर के लिए निकली।
वहीं जब नौतनवां स्टेशन पर इंजन खराब हुआ तो इससे दुर्ग एक्सप्रेस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन की पटरी खाली न होने के वजह से दुर्ग एक्सप्रेस लक्ष्मीपुर में दो घण्टे खड़ी रही।
इन समस्याओं को लेकर यात्रीयो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नौतनवां स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से ट्रेन लेट होने से यात्रियों को समस्या हुआ है। हम यात्रियों को हो रही समस्या के लिए खेद प्रकट करते है। बाकी सभी समस्याओं को सुलझा दिया गया है। अब सुचारू रूप से ट्रैन सेवा यात्रियों के लिए चालू है।