डीबीएस न्यूज, सोनौली बॉर्डर। भारत नेपाल सीमा सोनौली मेन गेट से तस्कर कैसे तस्करी के समान पार कर दे रहे यह सुरक्षा एजेंसियों के सघन चेकिंग पर सवाल खड़ा कर रहा।
सुबह नेपाली रिक्शा चालक कैरट में भरी नेपाली टमाटर की खेप जब भारतीय सीमा सोनौली में लाकर उसे मंडी पहुंचाने के लिए एक टेम्पू में अनलोड करने लगा। तभी उससे पूछा जा रहा कि वह टमाटर कैसे लाया तो उसने साफ कहा कि मेन गेट से ला रहे। और टमाटर मालिक ने खुद सुरक्षा जवान से बात कर टमाटर पार करवाया है।
अब सवाल यह है कि वह कौन जवान था जो तस्कर से बात कर टमाटर पार करा दिया।
हालांकि कल ही सोनौली थाना प्रभारी अंकित सिंह ने सोनौली बॉर्डर पर 25 कैरट नेपाली टमाटर को पकड़ कर कस्टम को सुपुर्द किया और दो तस्करो पर कस्टम अधिनियम में कार्यवाही भी की।
लेकिन कहीं से भी इन तस्करो पर ऐसे कार्यवाहियों से उनके पैर में सुई चुभने जैसे फर्क पड़ रहा। कार्यवाही के अगले दिन से ही तस्कर फिर से आसानी से तस्करी के समान उस पार से इस पार करने में लग जा रहे।