डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नगर के वार्ड नंबर 24 मालवीय नगर निवासी शिव कुमार वर्मा ने आज सुबह अपने छोटे भाई कैलाश वर्मा गोली मार दिया। गोली लगते ही उसका भाई जमीन पर गिर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 24 निवासी शिव कुमार वर्मा कुल 7 भाई हैं। उसके घर में काफी दिनों से जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। और आज सोमवार की सुबह शिव ने अपने छोटे भाई कैलाश वर्मा को गोली मार दिया। गोली लगने के बाद कैलाश वर्मा जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा ले जाया गया। लेकिन कोई डॉक्टर उपस्थित ना रहने की वजह से वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे तत्काल रेफर कर दिया।
चिकित्सक मकसूद ने बताया कि कैलाश वर्मा को दाहिने साइड में कमर के ऊपर गोली लगी है और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।
अपडेट-
जिला अस्पताल में घायल कैलाश वर्मा को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। और गोली मारने वाले शिव कुमार वर्मा को पुलिस के हिरासत में दवा कराई जा रही है। बंदूक और गोली बरामद कर लिया गया है।