डी बी एस न्यूज, महराजगंज: अग्नि दुर्घटना से बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से अग्निशमन कर्मियों द्वारा सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली ने नगर के सभी मार्गों पर घूमकर आमजन को जागरूक किया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिला अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि आग से बचाव में जानकारी का होना अत्यंत आवश्यक है। यदि किसी को भी जानकारी होगी तो वह स्वयं तो बचेगा ही दूसरों की भी रक्षा कर सकेगा। आग से बचाव के लिए जरूरी है कि हम घबराने की बजाए धैर्य का परिचय देते हुए कार्य करें। रैली फायर स्टेशन से रवाना हुई तथा सक्सेना चौक होते हुए शिकारपुर तक गई वहां से वापस लौटते हुए पकड़ी तक गई। पकड़ी से पुन: सक्सेना चौक होते हुए अग्निशमन विभाग कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान लीडिग फायरमैन ओमप्रकाश यादव, चालक अभिमन्यु शाही, फायरमैन आनंदकिशोर राय, रामनाथ, अशोक पंडित, मुकेश कुमार, हीरामणि, प्रभु शर्मा, शिवानंद सिंह आदि अग्निशमन कर्मी मौजूद रहे।