डी बी एस न्यूज: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सात प्रत्याशियों की घोषणा की है। जूता कांड के बाद चर्चा में आये संतकबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया है।
इनकी जगह गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद को टिकट दिया है। वहीं गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन को चुनावी मैदान में उतारा है। गोरखुपर सीट पर प्रत्याशी को लेकर भाजपा कई दिनों से मंथन कर रही थी। इसके साथ ही कई कयास भी लगाये जा रहे थे। हालांकि आज बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी करके सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सात सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, अम्बेडकरनगर से मुकुट बिहारी, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद, गोरखपुर से रवि किशन, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही से रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।
गोरखपुर सीट से रवि किशन को टिकट देकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। भोजपुरी स्टार रवि किशन के जरिए पूर्वांचल में बीजेपी गोरखुपर और उसके आस—पास की सीटों पर भी असर डालना चाहती है। हालांकि यहां उप चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी।