डी बी एस न्यूज, महराजगंज: जनपद में सृष्टि सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने परिवार नियोजन के लिए बिशेष जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया।
सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में परिवार नियोजन सघनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमओ सभागार में ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों टीएसयू सदस्यो के साथ फॉलोअप बैठक किया गया। उक्त बैठक में परिवार नियोजन के लिए जागरूकता फैलाने को चयनित चैंपियन्स और एएनएम ने गंभीरता से चर्चा-परिचर्चा किया। चयनित टीम ने जागरूकता संबंधी बिचारो को समाज में टांगने के लिए आवश्यक मंथन किया और इसके प्रति आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को संगठित हुए और परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय किये।
इस मौके पर एसीएमओ राजेन्द्र प्रसाद, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, सृष्टि सेवा संस्थान के सुनील कुमार पांडेय, पूजा, विजया पाठक, रूपा, संगीता, रहमतुल्ला, कौशिल्या, प्रतिमा, अजय तिवारी, मृणालिनी आदि उपस्थित रहे।