डीबीएस न्यूज: मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल में मैच की पहली इनिंग भी नही समाप्त हुई कि इन्द्र देव ने अपना वर्षा का झलक दिख दिया। इसी वजह से मंगलवार को न्यूजीलैंड ने 46 ओवर 1 बाल और पांच विकेट खोकर 211 रन समेटे थे फिर बारिश आने के वजह से मैच बीच मे ही रोकना पड़ा हालाँकि आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए वर्षा को ध्यान में रखकर एक दिन बुद्धवार की ऐड रखा था अगर बुधवार को भी मैच नही हो पायेगा तो मैच भारत के हाथों में चला जयेगा। अभी तक टूर्नामेंट में भारत जितने मैच खेले हैं, उसमें सर्वाधिक 15 अंक हासिल कर अंक तालिका में पहला स्थान बनाया है।दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के 11 अंक हैं इस कारण कहा जा रहा है कि बारिश के कारण मैच रद्द होने की दशा में भारत को कोई भी नुकसान नहीं होगा। केवल न्यूजीलैंड को खामियाजा भुगतना होगा। यदि बारिश के कारण दोनों ही दिन मैच नहीं हो पाया तो अपने अंकों की बढ़त के आधार पर भारत को आसानी से फाइनल का टिकट मिल जाएगा।