डीबीएस न्यूज, महराजगंज: जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए नौतनवां क्षेत्र के धौरहरा में 1.82 हेक्टेयर में सरकार मिनी स्टेडियम का निर्माण कराएगी। इसके लिए शासन की ओर से 81.70 लाख की धनराशि को हरी झंडी दे दी गई है। इस स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे।
जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल कर जिला मुख्यालय के पास मिनी स्टेडियम के निर्माण को हरी झंडी दी है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को इसकी कमी न खले। इसके तहत नौतनवां क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। वहीं फरेंदा में खेलो इंडिया योजना के तहत खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। मिनी स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिलेगा। बेहतर प्रशिक्षकों के देखरेख में वह आगे बढ़ सकेंगे।
मिनी स्टेडियम में यह होगी सुविधा
धौरहरा में 1.82 हेक्टेयर में बनने वाले मिनी स्टेडयिम में भवन की चहारदीवारी, समर्सेबल पंप, स्थल विकास व गेट निर्माण का कार्य होगा। भवन में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए चेंज रूम, शुद्ध पेयजल, प्रसाधन आदि का निर्माण कराया जाएगा।
खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा: सुधीर कुमार श्रीवास्तव प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए शहर का रुख नही करना पड़ेगा। कार्य शुरू हो चुका है। 26 सितंबर तक कार्य पूरा कराने का लक्ष्य है। निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कराने को प्रयास किया जाएगा।