डीबीएस न्यूज,महराजगंज: बेपरवाह सरकारी डॉक्टरों से स्वास्थ्य महकमे नही कर पा रहा है मरीजो का उपचार उधर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा नित नए उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च भी किए जा रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते लोगों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। चिकित्सकों की मनमानी मरीजों पर भारी पड़ रही हैं। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरंदरपुर में सोमवार को सुबह 8:30 बजे जब ‘मीडिया टीम’ पहुंची तो चिकित्सक डा. सैयद जीशान हाशमी की कुर्सी खाली पड़ी थी। डाक्टर के अभाव मरीज और तीमारदार इधर-उधर भटक रहे थे। अस्पताल पर कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था। जिससे इलाज कराने आए मरीज वापस लौट जा रहा था। बताया गया कि यहां तैनात डा.सैयद जीशान हाशमी अभी रास्ते में हैं। अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। शौचालय में गंदगी की भरमार थी। बेड पर कई दिनों से चादर बदले नहीं गए, जो गंदे पड़े थे। इंडिया मार्क हैंडपंप भी खराब पड़ा था। अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली। वार्ड ब्वाय साजिद अली व स्वीपर बैठे मिले। फार्मासिस्ट विनय पांडेय अस्पताल परिसर में ही कहीं टहल रहे थे। वहीं प्रयोगशाला सहायक महेश अग्रहरि, स्टाफ नर्स अमृता राव, एएनएम मंजू देवी अस्पताल में नहीं थी। स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति में मरीज इधर-उधर भटकते नजर आए। सीएमओ डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि चिकित्सक नियमित रूप से अस्पताल पहुंचे यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।