डीबीएस न्यूज, वसई/ मुंबई: कल सोमवार २ नवम्बर को रियल एस्टेट के क्षेत्र में विशाल कुमार बरनवाल द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो को ध्यान में रखते हुए, Real Estate Agents Welfare Association के फाउंडर एवं अध्यक्ष जीतू यादव ने नायगांव में आयोजित भव्य समारोह में इन्हें अध्यक्ष वसई तालुका पद पर मनोनीत किया।
यह संस्थान रियल एस्टेट चैनल पार्टनरों/ब्रोकरों एवं बिल्डरों के बीच एक सम्पर्क सूत्र का काम करेगी। साथ ही पदाधिकारियों ने बताया कि कोई समस्या आई तो उसका समाधान करेंगी। इस संस्था को सभी सामाजिक एवं राजनीतिक पार्टियों का सहयोग प्राप्त हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित रियल एस्टेट चैनल पार्टनरों/ब्रोकरों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा और अपनी समस्याओं को बताया जिससे कार्यकारी सदस्यों ने जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया।