डीबीएस न्यूज, फरेंदा: कैंपियरगंज जंगल में वन कर्मियों और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर को पैर में लगी गोली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
जंगल में वन कर्मियों और तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हलांकि अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी तस्कर अपने चार पहिया वाहन लेकर फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपी की पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी सिकंदर के रूप में हुई है। पुलिस सिकंदर समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
वन दरोगा दिनेश चौरसिया ने बताया कि वह अपने सहयोगी वन दरोगा राहुल सिंह के साथ
गश्त पर निकले थे उसी दौरान आवाज को सुन देखा कि टाटा सफारी गाड़ी में कुछ लोग लकड़िया लाद रहे थे। वन कर्मियों को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दिया जवाबी फायरिंग में सिकंदर नामक एक तस्कर को गोली लगी है। कुछ दूर तक तस्करों का पीछा किया गया तो 4 बोटा लकड़ी मिला। लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और अन्य तस्करों का पता लगाया रहा है इसके साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।