डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज मंगलवार को तहसील दिवस के मौके पर ग्रामसभा सूर्यपुरा के कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम प्रमोद कुमार को शिकायती पत्र सौंपा।
सौपें पत्रक में ग्रामीणों ने कहा कि नौतनवां ब्लॉक के ग्राम सूर्यपुरा में पात्रों को नही मिला प्रधानमंत्री आवास वहीं अपात्रों को दी गयी है सुविधाये।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा सेक्रेटरी के मिलीभगत से अपात्रों में आवास आवंटन का कार्य कर दिया गया जबकि पात्र व्यक्तियों का नाम सूची से हटा दिया गया। इस पर गांव के लोगो द्वारा ग्राम सचिव से पूछे जाने पर असंतोष जवाब दिया जाता है, जिससे गांव के लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले को लेकर गांव के लोगो ने आज नौतनवां तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ शिकायती पत्र दिया।
इस मौके पर काशी, सोभी, शंकर, श्यामबिहारी, कैलाश ,त्रिभुवन आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।