डी बी एस न्यूज, प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंच गए हैं. प्रयागराज पहुंचने पर अखिलेश कुंभ में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने के विचार पर अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है.
पूर्व सीएम ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन जनता का गठबंधन है. इसे जनता समर्थन देगी. कांग्रेस को भी गठबंधन का समर्थन करना चाहिए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने साथ लड़ने का फैसला किया है. दोनों ही पार्टियां 38-38 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगी. वहीं अमेठी और रायबरेली में गठबंधन ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.
बता दें कि अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं और रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद हैं. वहीं इस गठबंधन ने 2 सीटें अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी है. कुंभ में मैली गंगा पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा जब कभी समाजवादियों को मौका मिलेगा नदियों को साफ करेंगे. योगी सरकार द्वारा संगम किनारे प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही कैबिनेट बैठ जाए लेकिन अगर उसे किसानों का भला ना हो तो बेकार है.
वहीं योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे में मंदिर बनवाए जाने के मसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का खेत सांडो से बचा लो वो काफी है. 24 घंटे में मंदिर बनवाना दूसरी बात है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मसले को 24 घंटे के भीतर निपटाने का दावा किया था. उनका कहना है कि राम मंदिर मसले पर लोगों का धैर्य समाप्त हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट इस विवाद पर जल्द आदेश देने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि इसे हमारे हवाले कर देना चाहिए और 24 घंटे के भीतर इसका समाधान हो जाएगा.
कुंभ में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी
कुंभ में लगातार श्रद्धालुओं समेत देश के शीर्ष नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. चर्चा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी गंगा में डुबकी लगाने कुंभ में पहुंच सकती हैं. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कुंभ पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी संगम तट पर डुबकी लगा चुकी हैं.
‘प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से कांग्रेस को फायदा’
इससे पहले महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से कांग्रेस को फायदा होगा. महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि प्रियंका में इंदिरा गांधी की छवि दिखती है. अगर वह कुंभ में स्नान करने आती हैं तो उन्हें साधु महात्माओं का आशीर्वाद जरूर मिलेगा.
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी भी हर बार कुंभ के अवसर पर प्रयागराज आती थीं और खुद हेलीकॉप्टर में बैठकर साधु-संतों पर पुष्प वर्षा करती थीं. उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ थोड़ा ज्यादा राजनीतिक हो गया है.
4 मार्च तक चलेगा कुंभ
दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक मेले कुंभ की शुरुआत मंगलवार 15 जनवरी को हुई. मकर संक्रांति के मौके पर शाही स्नान के साथ इसका आगाज हुआ. यह 4 मार्च तक चलेगा. कुंभ में करीब 15 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. कुंभ 2019 अर्द्ध कुंभ है जो हर छह साल पर होता है. महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है.