डी बी एस न्यूज,नौतनवा: ग्राम पुरैनिहा स्थित डी बी एस एकेडमी में ग्राम प्रधान रामदेव चौधरी व डायरेक्टर श्री चन्द बरनवाल ने संयुक्त रूप से तिरंगा पताका आसमान में फहरा कर झंडे को सलामी दिया।
इसी दौरान बिद्यालय प्रांगड़ में प्रेणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन बच्चो की सहभागिता से रखा गया था जिसे बिद्यालय के बच्चे पूरी जिम्मेदारी के साथ शिक्षकगण का साथ देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएं।
बिद्यालय की प्रधानचार्य रोमा ने बताया कि यह आयोजन में बिद्यालय के बच्चो की भूमिका बड़ी ही सराहनीय रही बच्चे जिस तत्परता से अच्छा करने के लिए प्रयासरत है ये उनके उज्ज्वल भबिष्य के मार्ग को प्रशस्त करता है।
बच्चो के विचार सम्मेलन ने खूब वाहवाही लूटी
डी बी एस एकेडमी के बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया विचार सम्मेलन लोगो के लिए एक सबक और जीवन कला के मार्ग को सृजित करने वाला प्रोग्राम था। विचार सम्मेलन में बच्चो ने बच्चे होकर भी बड़ो वाली बातें लोगो के बीच रखी। जिसमे मुख्य रूप से शिवम जायसवाल, देवराज साहनी, शिवांगी साहनी, अजीत साहनी, बिष्नु, आदित्य, दीप्ति, प्रवीन रहे।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत करतब करके, राजस्थानी नृत्य, नेपाली नृत्य, नात, कव्वाली, नाटक, प्रेणादायक अभिभाषण आदि से बच्चो ने पूरे कार्यक्रम के दौरान वहाँ उपस्थित अभिभावकों समेत अन्य लोगो के निगाहों को अपने तरफ खिंचे रखे।कार्यक्रम करने वालो बच्चो में मुख्य रूप से भूमि, वैष्णवी, अजीत, देवराज, अभिनंदन, शिवम, साक्षी, अब्दुर्रहमान, रीदा, वैभव, संजना नित्या आदि रहे।
कार्यक्रम के संचालन संदीप शर्मा व अध्यक्षता विजय चन्द बरनवाल ने किया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा में रैंक लाने वाले बच्चो को पुरस्कार बितरण भी किया गया व कार्यक्रम करने वालो बच्चो को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साह बर्धन किया गया।
कार्यक्रम में बिद्यालय के शिक्षकगण संदीप शर्मा, अंकित बरनवाल, सावित्री बरनवाल, प्रीति मद्देशिया, प्रगति सिंह, सलमा खातून, ज्योति जैसवाल व दीपू चौधरी उस्मान खान, अनीश भारती सहित बिद्यालय परिवार के लोगों, समस्त अभिभावकगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।