डी बी एस न्यूज,महराजगंज: अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए संपर्क स्मार्टशाला के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन डायट पर सुबह 9.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक 28 जनवरी से होगा। प्रशिक्षण में नामित विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को प्रतिभाग करना होगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने दी। उन्होंने कहा कि प्रथम चक्र में 28 व 29 के प्रशिक्षण में 46 शिक्षक, द्वितीय चक्र में 30 व 31 जनवरी के प्रशिक्षण में 45 शिक्षक तथा तृतीय चक्र में एक व दो फरवरी के प्रशिक्षण में 48 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा एक, दो व तीन के बच्चों के लिए संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से संपर्क स्मार्टशाला इंग्लिश फाउंडेशन प्रोग्राम संचालित किया जाना है। इस हेतु जनपद के समस्त 72 अंग्रेजी माध्यम से प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के दो अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो अपने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अंग्रेजी के शिक्षण के उन्नयन का कार्य करेंगे।