डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में पोषण माह में घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण के प्रति किया जा रहा जागरूक। पोषण माह में आंगनबाड़ी घर-घर जाकर बच्चों को पूरक आहार देने के लिए जागरूक कर रही हैं। सभी को सही पोषण देने के लिए घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई जा रही है। किशोरियों, धात्री व गर्भवती महिलाओं को भी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) द्वारा पोषण सामग्री लेने की सलाह दी जा रही है।
बता दे कि जिले में चल रहे पोषण माह में आईसीडीएस इस वर्ष कोरोना के चलते सामुदायिक कार्यक्रम करने की बजाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर पोषण के प्रति जागरूकता फैला रहा है। आहार के लिए स्तनपान के साथ सही आहार, स्वस्थ तन और मन का आधार थीम पर आयोजित कार्यक्रम के जरिएं बच्चों के साथ-साथ किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण युक्त बनने के लिए पौष्टिक युक्त सामग्री लेनी की सलाह दी जा रही है। घर-घर दस्तक के दौरान बच्चों के पोषण पर खास ध्यान देने के लिए पूरक आहार आधारित पोस्टर देकर जागरूकता फैलाई जा रही है।
बांसी की बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) नीलम वर्मा ने बताया कि घर-घर दस्तक दे रही आंगनबाड़ी पोस्टर के माध्यम से किस उम्र के बच्चों को कब और कितना आहार देना है, इसके प्रति जागरूक कर रही हैं। आंगनबाड़ी द्वारा आहार देने की बताई गई प्रक्रिया को अपना लेने से बच्चा कुपोषित होने से बच जाएगा, लेकिन छह माह तक के बच्चों को सिर्फ और सिर्फ स्तनपान ही कराएं। उन्होंने बताया कि बच्चों को भोजन कराते समय स्वच्छता व्यवहार जरूर अपनाएं। घर में बना ताजा भोजन ही कराएं। साबुन से हाथ 60 सैकेंड तक जरूर धोना चाहिए। शोहरतगढ़ क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता ने बताया कि घर-घर जाकर आहार के प्रति जागरूकता फैलाने में लोगों को काफी समझ विकसित हुआ है। लाभार्थी किरन ने बताया कि उनके घर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आकर पोषण के प्रति जागरूक किया है। उनके द्वारा बताए मार्गदर्शन के अनुसार बच्चे को आहार दे रही हैं।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट……