डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग सिद्धार्थ नगर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुड्डू के नेतृत्व में हाथरस कि दलित बेटी स्वर्गीय मनीषा बाल्मीकि के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या के विरोध में कांग्रेसियो ने कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुखत मृत पर दलित की बेटी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपा सरकार से परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग करते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से दलितों पर तुरंत अत्याचार बन्द करने की मांग करते हुए देवेंद्र कुमार गुड्डु ने चेतावनी दी कि यदि दलितों पर अत्याचार बन्द न हुआ तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे।
जिला सचिव सादिक अहमद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियो को संरक्षण देती है। योगी सरकार प्रदेश चलाने के काबिल नही है। अगर यह सरकार अपराध पर काबू नही पा सकती है तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह, एन0 एस0 यू आई0 के अध्यक्ष शारुख पठान, विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, शाहबाज़ अहमद, श्री मनीराम, रंजन मिश्रा,जफर अली, कमाल अंसारी, अनिल सिंह , इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
उसका बाजार, ओमप्रकाश की रिपोर्ट…..