डी बी एस न्यूज,नौतनवां: बुधवार की रात नगर पालिका परिषद नौतनवा के पुलिस चौकी व पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक दवा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। गुरुवार की सुबह दवा व्यवसायी सतीश कुमार जायसवाल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-की जा रही है।