अजहरुद्दीन खान की रिपोर्ट…
डी बी एस न्यूज,कोल्हुई: सुनौली -गोरखपुर राजमार्ग एनएच 24 पर कुल्हूई थाना क्षेत्र के पिपरा पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार से आती हुई एक आल्टो कार UP 53 AJ 6314 अनियंत्रित होकर सड़क में ही खड़ी एक ट्रक से लड़कर कई बार पलट कर गड्ढे में जा गिरी।
घटनास्थल पर ही अल्टो कार में सवार एक बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए है।
मृतक की पहचान पिंकी 35 वर्ष, मनोरमा 40 वर्ष व एक चार साल की बच्ची के रूप में हुई है यह भी पता चला है कि मृतक एक ही परिवार के थे। घायलो को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है घायलो की हालत अति नाजुक बनी हुई है।
समाचार लिखे जाने तक मृतको के परिवारीजनों की खबर नही हो पाई थी मौके पर पहुची पुलिस व अधिकारी जांच में जुट गए है।