डी बी एस न्यूज,नौतनवां: तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को धरना स्थल पर एडीएम इंद्रभूषण वर्मा, एसडीएम मदन कुमार एवं तहसीलदार नरेश चंद ने पहुंचकर उनकी मांगों को सुन समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
लेकिन अधिवक्ता नायब तहसीलदार के तत्काल स्थानांतरण की मांग अड़े रहे। एडीएम ने इसके लिए 31 जनवरी तक का समय मांगा, लेकिन अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ल ने कहा लिखित आश्वासन देने के बाद ही धरना समाप्त की जाएगी। अधिवक्ताओं एवं एडीएम के बीच करीब 40 मिनट तक वार्ता चली, लेकिन बात नहीं बनी। अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने कहा मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।
इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, शमसुद्दीन अली, मुकेश तिवारी, दीपक कुमार पाठक, अंबरीश त्रिपाठी, हबीब खां, सतपाल, राजपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, लल्लन, सुधीर शुक्ला, अहमद रजा अंसारी, अनिल चौधरी, शिव प्रकाश, अनिल कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, संजय राय, हीरालाल राही, रामसेवक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।