डी बी एस न्यूज,महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने गुरुवार को सदर ब्लाक क्षेत्र के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक का वेतन तथा तीन शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित कर दिया है।
बीएसए ने अमहवा पकड़ी स्थित कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में पाया कि नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपस्थित अत्यंत कम हैं, जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है। नामांकन बढ़ाने तथा नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश भी दिया। प्राथमिक विद्यालय चौपरिया द्वितीय के निरीक्षण में पाया कि शिक्षक सरिता तथा शिक्षामित्र किरन, गीता व रमाकांती त्रिपाठी अनुपस्थित रहीं, जिस पर उन्होंने शिक्षक का वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित करते हुए सुधार की चेतावनी दी है। प्राथमिक विद्यालय सरडीहा में रंगाई-पुताई तत्काल पूर्ण कराने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित भी किया।