डीबीएस न्यूज, नौतनवां: महाराजगंज जिले के नौतनवा में कुंवर आवास पर मंगलवार की सुबह से ही किसान आंदोलन के क्रम में किसान और सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन की तैयारी में जुटे रहे। समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की सख्ती शुरू हो गई थी।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और किसान समेत सैकड़ों की संख्या में हुजूम कुंवर आवास पर जुटनी शुरू हो गई। और लगभग 12 बजे पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह व पूर्व विधायक मुन्ना सिंह के नेतृत्व किसानों और समाजवादियों की एक बड़ी हुजूम कुंवर आवास से नौतनवा तहसील की ओर नारेबाजी करते हुए निकल पड़ी।
गौरतलब है कि मौजूदा भाजपा सरकार के कृषि बिल, महगाई, भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का एक विरोध प्रदर्शन कुंवर आवास से शुरू होकर नौतनवा तहसील तक के लिए निकला था तभी बीच रास्ते मे ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार्यकर्ताओं को आगे जाने नहीं दिया। लेकिन सपाई डंटे रहे और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कृषि बिल को वापस लेने की मांग की। अंत में पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह व पूर्व विधायक मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और सपा कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर नौतनवा थाने ले जाया गया।
पूर्व सांसद ने कहा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार की प्रशासन किसानों की आवाज को दबा नहीं सकता है। सपा किसानों के साथ है भाजपा सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। सपाई तानाशाह सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
एसडीएम प्रमोद कुमार और सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ सपाइयों के तहसील पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया और उनसे आंदोलन नहीं करने और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।
पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने साफ कहा कि पुलिस के दम पर उनकी आवाज को दबा नहीं सकते हैं। आंदोेलन होगा और जब तक सरकार अपना किसान विरोधी निर्णय बदल नहीं देती तब तक जारी रहेगा।
इस संबंध में नौतनवा थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कुल 135 लोगों को पाबंद किया गया था जिन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।
देखे पूरी वीडियो सिर्फ डीबीएस न्यूज पर
किसान आंदोलन: नौतनवां में पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश व मुन्ना सिंह सैकड़ों समर्थको के साथ गिरफ्तार
https://youtu.be/Kf4nhDteBS
Photos…