डीबीएस न्यूज, नौतनवां: एसडीएम प्रमोद कुमार ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए नौतनवां बाजार में छापा मारा। छापामारी के दौरान एसडीएम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। मंगलवार की शाम 5 बजे एसडीएम के पहुंचते ही लोग अपनी दुकान हटाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सारी पॉलीथिन जब्त कर ली गई। साथ ही दुकानदारों को निर्देशित भी किया गया कि आज के बाद किसी भी दशा में पॉलीथिन का प्रयोग न किया जाय। दुकान लगाते समय अतिक्रमण न किया जाए। एसडीएम नौतनवां के छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। नौतनवां बाजार समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि उनके यहां से दोबारा पॉलीथिन मिलने पर भारी जुर्माना किया जाएगा।