डीबीएस न्यूज, नौतनवां: गूगल महराज कुछ देर के लिए यानी लगभग आधे घंटे के लिए शांत क्या हुए पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। चारों ओर हाहाकार मच गया। तरह-तरह के मीम भी बनने लगने, लेकिन गूगल की सुविधाएं बंद होने से हडकंप मचना लाजमी क्यों है यह हम आपको बता रहे हैं।
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है। वेबसाइट बिल्डर्स डॉट कॉम के आंकड़े बताते हैं कि गूगल सर्च इंजन हर सेकेंड 63000 क्वेरी को प्रोसेस करता है, यानी 63000 सर्च प्रति सेकेंड। यह सर्च इंजन प्रतिदिन लगभग 5.5 बिलियन और हर साल करीब 2 ट्रिलियन सर्च को अंजाम देता है।
- हर महीने 2 अरब यूट्यूब यूजर लॉग इन होते हैं।
- फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर 2019 के आंकड़ों के अनुसार जी मेल Gmail के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर हैं।
- न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, गूगल के एंड्रॉयड, क्रोम, गूगल ड्राइव, मैप्स और गूगल प्ले के दुनियाभर में एक बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। ऐसे में करोड़ों लोगों के काम प्रभावित हुए हैं।
- गूगल को प्रोडक्ट्स जैसे जीमेल, यूट्यूब, कैलेंडर, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, साइट्स, ग्रुप्स, हैंगआउट्स, चैट, मीट, वॉल्ट, करन्ट्स, फॉर्म्स, क्लाउड सर्च, कीप, टास्क, वॉइस पर समस्याएं देखने को मिली।
#GoogleDown में क्या-क्या हुआ?
mirror.co.uk की रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में 54% लोग यूट्यूब एक्सेस नहीं कर सके, 42% यूजर वीडियो नहीं देख पाए और 3% लोग लॉग इन ही नहीं कर पाए. जीमेल पर 75% यूजर लॉग इन नहीं कर पाए और 15% लोग वेबसाइट ही एक्सेस नहीं कर पाए। जबकि 8% लोगों को मैसेज नहीं रिसीव हुए।
यूट्यूब पर वीडियो ट्रैफिक :
Statista डॉट कॉम के आंकड़े दर्शाते हैं कि मई 2019 में यूट्यूब पर हर सेकेंड 500 घंटे का वीडियो अपलोड हुआ। इस प्रकार हर घंटे 30000 घंटे का वीडियो कंटेंट इसमें अपलोड होता है।
जीमेल का गणित :
- 2020 में ईमेल सर्विस का 43% मार्केट शेयर जीमेल के पस ही है।
- 27% लोग फोन से ईमेल करते हैं।
- ईमेल के एक्सेस के लिए 75% से ज्यादा लोग फोन का यूज करते हैं।
- 2020 में हर दिन 306.4 बिलियन ईमेल सेंड और रिसीव्ड किए गए हैं।
- मतलब ये सारे यूजर कुछ देर के लिए परेशान जरूर हुए।
कितना नुकसान ?
गूगल सर्विसेज जब डाउन हुई तो उसके उत्पादों को नुकसान भी झेलना पड़ा। शॉपिंग साइट लव द सेल्स के मुताबिक 37 मिनट के डाउनटाइम में यूट्यूब को 1.3 मिलियन पौंड यानी लगभग 12 करोड़ 81 लाख 13 हजार 427 रुपये का नुकसान हुआ। नुकसान का यह गणित यूट्यूब एड रेवेन्यू पर आधारित है, जो बताते हैं कि 2020 की चौथी तिमाही में इसने 34.648 बिलियन का एड रेवेन्यू तैयार किया है। अगर एक मिनट का ब्रेकडाउन होता तो यह नुकसान 35 हजार 92 पौंड का होता वहीं अगर एक घंटा सर्विस बंद रहती तो एड रेवेन्यू को 2.106 मिलियन पौंड का झटका लगता।
कितनी शिकायते दर्ज हुईं
डाउनडिटेक्टर DownDetector के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 24 मिनट तक यूट्यूब के लिए 50000 से ज्यादा, जीमेल के लिए 23000 और गूगल मुख्य साइट के लिए लगभग 19000 कंप्लेन दर्ज की गई।