डी बी एस न्यूज,सुनौली: ग्रामपंचायत शेख फरेन्दा नेपालबोर्डर पर अभी कुछ घंटों पहले दो संदिग्धों ने एक को गोली मार एक को अगवा कर उठा ले गए।
ये संदिग्ध कोई और नही बल्कि नेपाल प्रहरी ही थी गाँव के प्रत्यक्ष दर्शी सैकड़ो लोगो के सामने नेपाल पुलिस के दो प्रहरी सादी वर्दी पहने हुए गाँव के ही झीनक धोबी को बुरी तरह पीटते ले जाने लगे जब गाँव वालो को बात समझ नही आई तो झीनक का भतीजा अपनी ताकत के साथ उन्हें रोकने लगा जबकि गांव के काफी लोग वहां मौजूद थे उस पर प्रहरी के लोगों ने एक हवाई फायरिंग की फिर भतीजे दिलीप धोबी के सीने में एक गोली दाग दी जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले को लेकर पूरे गांव में नेपाल पुलिस को लेकर काफी आक्रोश ब्याप्त है। आये दिन नेपाल पुलिस बिना सन्धि के इंडिया में घुसकर किसी को भी उठा ले जाती हैं
जिससे बोर्डर के लोगो में भय ब्याप्त हैं।