डीबीएस न्यूज की एक्सक्लुसिव खबर सबसे पहले सबसे तेज
डीबीएस न्यूज,सुनौली: नौतनवां बिकास खंड के शेष फरेन्दा ग्रामसभा से खबर आ रही है कि नेपाल की तरफ से दो नेपाली ब्यक्ति बंदूक लहराते आये और जबरन शेखफरेंदा निवासी झीनक वरुण को घसीट कर नेपाल की तरफ ले जाने लगे झीनक के विरोध करने पर दोनों संदिग्धों ने झीनक को खूब जमकर पीटा लेकिन गांव वालों भी इकट्ठा हो गए झीनक का भतीजा भी आकर दोनो से लड़ गया तभी दोनों संदिग्ध ने एक हवाई फायरिंग किया फिर दूसरी फायरिंग उसके भतीजे दिलीप वरुण के ऊपर कर दी ओर झीनक वरूण को लेकर नेपाल की तरफ़ रवाना हो गए। दिलीप की हालत गंभीर देख मौके पर पहुंचे लोग दिलीप को लेकर गोरखपुर जा रहे थे कि कुल्हूई पहुचते ही उसने दम तोड़ दिया। दिलीप बरुन वर्तमान जिलापंचायत प्रतिनिधि महेंद्र यादव का ड्राइवर बताया जा रहा है।
उक्त मामले में गांव में मातम के साथ सन्नाटा पसरा है गांव वाले कयास लगा रहे है कि ये संदिग्ध कौन थे कोई भी सच्चाई हाथ नही लग रही है खबर लिखे जाने तक कोई भी पुलिसिया रिपोर्ट दर्ज नही हो पाई थी। जबकि मोके पर कोतवाल अपने दस्ते के साथ पहुच गए थे।