डी बी एस न्यूज,महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरंदरपुर थाना के देवपुर हनुमान मंदिर के पास एक आटो व बस की आमने-सामने भिड़ंत में आटो चालक की मौत हो गई, जबकि बस के दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुरंदरपुर थाना के देवपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार को देर रात पुरंदरपुर से मोहनापुर की तरफ जा रही आटो के सामने एक साड़ आ गया। जिस चक्कर में आटो चालक आटो ज्यों बगल घुमाया। नेपाल से गोरखपुर की तरफ जा रही एक टूरिस्ट बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें आटो चालक गुलशाद उर्फ गुड्डू (45) निवासी पुरंदरपुर सोनबरसा, थाना पुरंदरपुर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि नेपाल के तमश निवासी बस के दो यात्री सीता व उसके पति शंकर गंभीर रुप से घायल हो गए। पुरंदरपुर पुलिस ने घायलों को सीएचसी बनकटी पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।