डीबीएस न्यूज, नौतनवां: राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नौतनवा के छपवां स्थित टोल प्लाजा पर अब स्थानीय वाहन चालकों को टोल के मोल से मुक्ति मिली है। इस टोल प्लाजा से 5 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले वाहन चालकों को अब टोल नहीं देना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि आज टोल कर्मियों के साथ नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान के आवास पर एक बैठक की गई जिसमें पूर्व की भांति समन्वय स्थापित करते हुए यह निर्णय लिया गया कि 5 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स नहीं देना होगा हालांकि वाहन स्वामी यात्रा करते समय अपने आधार कार्ड अपने पास रखेंगे।
गौरतलब है कि बीते कल रविवार को नौतनवा के एक मैरिज हाल में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में आये राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद को नौतनवा उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल इसी मामले सहित 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। व्यापारियों ने सांसद से मांग किया था कि टोल प्लाजा के 5 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले स्थानीय वाहन मालिकों का टोल टैक्स माफ किया जाना चाहिए।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए टोल प्लाजा प्रबंधक उत्तम राय ने बताया कि 5 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले वाहन मालिकों का टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। अतः पूर्व की भांति टोल टैक्स में छूट मिलेगी।