डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज सोमवार कि सुबह 8:30 बजे नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार ने लगातार मिल रही बालू खनन की शिकायतों को संज्ञान में लेकर सेमरा घाट पर औचक छापा मारा। जिसमें दो ट्रैक्टर ट्राली सहित अवैध बालू से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया। जिसके साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि इन दिनों रोहिन नदी से बालू खनन माफियाओं का कई समूह है जो दिनदहाड़े नदी से अवैध तरीके से बालू खनन करवाते आ रहे हैं। इसे संज्ञान में लेकर एसडीएम ने आज सुबह नदी पर औचक पहुंच गए और बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली बालू सहित चार लोगों को पकड़ लिया। वहीं खनन कर रहे एक बालू माफिया ट्रैक्टर ट्राली से बालू पलट कर भागने में कामयाब रहा।
एसडीएम ने निम्नलिखित के विरुद्ध आरसी प्रपत्र जारी करने का मुकदमा दर्ज करने हेतु निर्देशित किया है।
1. मुक्खू यादव।
2 . पिंटू यादव ।
3. चीनक ।
4. कमल ।
5. संत यादव
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बालू माफिया द्वारा लगातार रोहिन नदी से बालू निकाला जाता है। जिस के क्रम में सभी बालू माफियाओं को चिन्हित कर मुकदमा पंजीकृत करने और जितने सेमरा घाट में अवैध बालू खनन इनके द्वारा किया गया है उसका आरसी /वसूली पत्र जारी करने हेतु जिला खनन निरीक्षण, महराजगंज को निर्देशित कर दिया गया है।