डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवां तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने रविवार की सुबह 11 बजे परसामलिक थाना क्षेत्र के पेडारी चौराहे पर स्थित एक निजी विद्यालय पर आवश्यक बैठक किया। जिसमे नौतनवां सोनौली कुल्हुई परसामलिक बरगदवा निचलौल से चलकर आए विभिन्न समाचार पत्र चैनल के पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती पत्रकारों को सच्चाई लिखने पर तस्करो के द्वारा मारने पीटने व कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मियों द्वारा फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी मिलने सहित पत्रकार हितों को लेकर उपस्थित पत्रकार साथियों ने एक स्वर मे कहा की जब तक हम चुप है तब तक लोग यह ना समझे की हमे कुछ नही आता है लोग भूल रहे है, कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं। इसलिए अराजक तत्वों से साठगांठ कर बैठे कुछ करेप्ट पुलिस कर्मी यह ना भूलें कि पत्रकारों को कानून की जानकारी नही है। पत्रकार पूरे समाज को आईना दिखाने का कार्य करते है, और पत्रकार अपना कलम चलाना शुरू किया तो सभी लापरवाह लोगो को मैदान छोड भाग जाना पडेगा।
वही कुछ चर्चित पुलिसकर्मी तस्करों से मिल हमारे कुछ पत्रकार बंधुओं को थ्रीट दे रहे हैं पत्रकारों ने इसका जमकर निंदा और आलोचना की।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा, रामसागर मिश्रा, कैलाश मिश्रा, उमेश चंन्द विश्वकर्मा, श्रीचंद बरनवाल, मनोज पान्डेय, कृष्ण कुमार पान्डेय, आकाश पान्डेय, उमेश मद्देशिया, श्रवण यादव, बबलू राव, पवन विश्वकर्मा, अशोक गुप्ता, संजय कुमार, अंगद शर्मा ,विष्णु पान्डेय , विजयचंन्द बरनवाल ,गणेश पटेल, आदि पत्रकार काफी संख्या मे मौजूद रहे।