डी बी एस न्यूज, महराजगंज: सिसवा कस्बे में 21 फरवरी को आयोजित होने वाली शादी के लिए जो कार्ड बांटा जा रहा है वह खास है, क्योंकि कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री को सहयोग देने की अपील की जा रही है।
सिसवा कस्बे के अमरपुरवा में रहने वाले हलवाई राजेंद्र मोदनवाल का परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन है। राजेंद्र ने अपनी बिटिया की शादी के निमंत्रण के लिए जो कार्ड बांटा है, उसमें मोदी को समर्थन किए जाने की अपील की गई है। शादी में कुछ अनोखे पहल को सोचते हुए उन्होंने निमंत्रण कार्ड में ‘सपोर्ट फार मोदी’ छपवाने का निर्णय लिया। राजेंद्र का कहना है कि बिटिया की शादी में लोग उन्हें उपहार दें या न दें, मगर वोट मोदी को जरूर दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश में भारत को एक नई पहचान दी है उन्हें एक अवसर और मिला तो वे देश को विश्व में माडल के रूप में स्थापित कर सकेंगे।
महराजगंज सहित अन्य जगहों पर भी लोग शादी के कार्डो पर वोट फ़ॉर नरेंद्र मोदी लिखवा रहे है।