डी बी एस न्यूज, महराजगंज: जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को महराजगंज महोत्सव के दौरान एक सम्मानित समाचार पत्र संबाददाता पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर आयोजन समिति के सदस्य विमल पांडेय पर कार्रवाई के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के साथ बैठक होगी। कार्रवाई नहीं होने की दशा में 14 फरवरी को सक्सेना चौराहे पर प्रो.सिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति के नीचे जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकार धरना देंगे। उसके बाद पैदल मार्च निकाल विरोध दर्ज कराएंगे।
आयोजन समिति के सदस्य विमल पांडेय के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के साथ जर्नलिस्ट क्लब की बैठक 11 फरवरी को होनी थी, लेकिन अचानक प्रमुख सचिव के साथ जिलाधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग होने के चलते डीएम के अनुरोध पर बैठक 12 फरवरी मंगलवार को सुबह दस बजे निर्धारित करने का निर्णय क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने एक स्वर में लिया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाचार पत्र व पत्रकार साथियों के सम्मान पर आंच नहीं आने दिया जाएगा। इस मुद्दे पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का स्टैंड बिल्कुल साफ है। जब जब पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पूरे संगठन के साथ अपने साथियों के साथ खड़ा रहा। सभी मामलों में कार्रवाई हुई। महराजगंज महोत्सव में सम्मानित समाचार पत्र के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है। जिलाधिकारी ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आरोपित विमल पांडेय को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था।
डीएम के साथ सोमवार की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के चलते एक दिन आगे बढ़ गई। लेकिन जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का उद्देश्य साफ है। सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर 14 फरवरी को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के बैनर के नीचे आयोजन समिति व जिला प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन होगा। पैदल मार्च निकाली जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बैठक में स्मारिका प्रकाशन पर भी रणनीति बनी। बैठक में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के अलावा जिला संरक्षक जयप्रकाश सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनय नायक, जिला संगठन मंत्री आशुतोष त्रिपाठी, जिला महामंत्री मनोज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार दीपक शरण श्रीवास्तव, विनय नायक, शैलेश पांडेय, प्रभात कुमार जायसवाल, बाबू लाल गुप्ता, राकेश प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।