डी बी एस न्यूज, महराजगंज: जिला अस्पताल परिसर में 100 बेड का महिला अस्पताल भवन बनकर तैयार हो गया। लेकिन अभी तक इलाज की व्यवस्था यहां शुरू नहीं हो सकी। आधी आबादी इसके चालू होने के इंतजार में है। इधर-उधर इलाज कराने को विवश हैं। वर्ष 2015-16 में सपा सरकार के समय अस्पताल बनना शुरू हुआ था। 22 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल का भवन वर्तमान में बनकर तैयार तो हो गया। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने इसे सीएमओ कार्यालय को हैंडओवर भी कर दिया है। लेकिन अस्पताल के लिए बेड समेत जरूरी सामानों की खरीदारी नहीं हुई है। बताया जाता है कि अस्पताल में 50 स्टॉफ की तैनाती होनी है। इसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ भी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने भवन को हैंडओवर कर दिया है। चिकित्सकों की तैनाती हो रही है। प्रयास यही है कि अस्पताल को जल्दी संचालित कराया जाय। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरबी राम ने कहा कि अभी तीन चिकित्सक मिले हैं, लेकिन महिला चिकित्सकों की कोई तैनाती है।