डी बी एस न्यूज, महराजगंज: पुलिसिया महकमो में हेर फेर की खबर लीजिये आ गयी साहब।
आखिर एसपी साहब ने चला ही दिया जिले के कांस्टेबलों पर चाबुक।
जनपद अंतर्गत स्थानांतरित सिपाहियों की सूची जारी करते हुए एसपी रोहित सिंह सजवान ने कही महराजगंज जिले की सुरक्षा ब्यवस्था के चुस्त दुरुस्त रखने के लिए हर संभव प्रयास जारी है कही भी कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। भ्रष्ट कर्मियों को चिन्हित करने का काम जारी है।