डी बी एस न्यूज,नौतनवां: 20 जनवरी, नौतनवा में माता बनैलिया का दिन के नाम से लोगो के हृदय में आरक्षित है।
आज इस शुभघङी 20 जनवरी माता के प्रभात फेरी में पूरा शहर भक्तिमय दिखा।
सड़को पर लोग भक्ति गानों पर थिरकते दिखे।
माता का यह दिन लोगो को बेसब्री से इंतजार रहता है समूचे नौतनवा गली गली में भक्तिमय नजारा, भक्ति गाने, फूलमलाओ से सड़कों घरो का सृंगार किया गया है।
शोभा यात्रा में जगह जगह पर लोग प्रसाद बितरण का स्टाल लगाकर श्रद्धालुओ में प्रसाद वितरण कर रहे है।
नौतनवा सहित पूरे क्षेत्र के लोगो के ह्रदय में श्रद्धा भाव का संचार देखा जा सकता है।