डी बी एस न्यूज, महराजगंज : नगर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा सड़क के दोनो तरफ डस्टबिन (कूड़ादान) लगाया जाएगा। प्रत्येक 50 मीटर के अंतराल में लगने वाले दो-दो डस्टबिन के लिए नपा ने डस्टबिन मंगा ली है। जल्द ही डस्टबीन लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत निकाय को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कवायद जारी है। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जिम्मेदारों ने तीनों प्रमुख मार्ग पर 50-50 मीटर के अंतराल पर डस्टबीन लगाने के लिए जगहों को चिन्हित कर लिया है। चिन्हित किए गए जगहों के मुताबिक नगर में कुल 4250 डस्टबीन लगाए जाएंगे। इसमें से आधे हरे व आधे नीले रंग के होंगे। एक में सूखा कचरा डाला जाएगा तो एक में गीला। नगर भर में डस्टबीन के लग जाने से जहां सड़क पर फैलने वाली गंदगी नहीं दिखेगी वहीं स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। जिम्मेदारों ने डस्टबीन मंगा लिया है, जल्द ही उसके लगाने का कार्य शुरू होगा। स्वच्छता को बढ़ावा मिलने से स्वास्थ्य व प्राकृतिक वातावरण दोनों में सुधार दिखेगा
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नपा कटिबद्ध: अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नपा कटिबद्ध है। जल्द ही सड़क के दोनों तरफ डस्टबिन लग जाएंगे। आमजन अपने कूड़े को उसमें डालना सुनिश्चित करें।