डी बी एस न्यूज, लक्ष्मीपुर: लक्ष्मीपुर में मार्डन एकेडमी बिद्यालय की बच्चो से भरी बस आज सुबह हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गई। फिलहाल किसी बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना की नही घटी।
सुबह जैसे ही बस बच्चो को लेकर आ ही रही थी तभी एक टूरिस्ट बस आकर बच्चो से भरी बस में ठोकर मार दिया जिससे बच्चो से भरी बस पलट गई। बस पलटने से उसमे सवार लगभग 40 बच्चे घायल हो गए है। बच्चो को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
वही स्कूली बस के चालक स्टेरिंग में फास गया था जिसे गैस कटर से की सहायता से निकाला गया ।