सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबंदी ख़ास में सरयू परियोजना के तहत नहर की खुदाई के दौरान प्राचीन कालीन सिक्के मिले। जिसे बृजमनगंज पुलिस अपने कब्जे में ले ली है।
मिली जानकारी के अनुसार सरयू परियोजना के तहत नहर की खुदाई के दौरान बुधवार को प्राचीन कालीन सिक्को से भरा घड़ा मिला है।बताया जाता है कि जे सी बी मशीन में फँस कर ज्यों ही वह घड़ा बाहर आया वहाँ मौजूद लोगों में हलचल मच गयी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम उजागिर पासवान ने बताया कि सिक्के समेत घड़ा ग्राम निवासी मूल चंद प्रजापति , 8 सिक्के सुदामा की पुत्री व 18 सिक्के सोनू यादव उठा ले गये।जिस की जानकारी होने पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुँच गयी। मूलचंद को सिक्के समेत घड़ा व सुदाम की पुत्री का 8 सिकका ले कर पुलिस बृजमनगंज थाना पहुँची । जब कि 18 सिक्के सोनू यादव का पुलिस नहीं ले जा पायी थी।उसे ग्राम चौकीदार छट्ठू के पास गिन कर रखवा दिया गया है। कल उसे थाना बृजमनगंज पहुँचा दिया जाएगा। घड़ा व सिक्कों के बारे में प्रधान प्रतिनिधि ने बताया यह पुरातत्व विभाग के जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। परंतु देखने से घड़ा तांबे का तथा सिक्कों को रगड़ने से चमकीला दिखायी दे रहा है। सोना भी हो सकता है।
इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि एक घड़े मेंं करीब 4 किलो पुराने छोटे छोटे आकार के प्राचीन सिक्के बरामद हुए है। जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।