डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां एसडीएम प्रमोद कुमार ने तहसील कार्यालय का आज बुधवार को सुबह 10:10 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नौतनवां तहसील कार्यालय में 6 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटकर स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।
बता दें कि एसडीएम को कर्मचारियों के निष्क्रिय होने की शिकायत मिली रही थी। इसके चलते एसडीएम ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 6 कर्मचारी आपूर्ति लिपिक जितेंद्र गुप्ता, अनिल पटेल, सूर्यभान मौर्य, सुभाष वर्मा, वाहन चालक सुरेंद्र कुमार, विजयपति सिंह अपने ड्यूटी से गायब मिले। एसडीएम ने इन सभी पर कार्रवाई करते हुए 1 दिन का वेतन काट लिया और सबको स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया।
तहसील कार्यालय में कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने व कार्यो में उदासी बरतने को लेकर शिकायत मिल रही थी, इस पर औचक निरीक्षण किया गया। 6 कर्मचारी नदारद मिले, सभी का 1 दिन का वेतन काटा गया है और स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। भविष्य में अगर ऐसी शिकायत और भी मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– प्रमोद कुमार, एसडीएम, नौतनवां