सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, कोल्हुई: जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनहवां चौराहा सेे कुछ दूरी पर एक पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार मां व दो पुत्र घायल हो गए। और एक कि दर्दनाक मौत भी हो गयी। सभी घायलों को इलाज के लिए बृजमनगंज सीएचसी भेज दिया गया। ग्रामीणों ने पिकअप को दौड़ाकर पकड़ लिए। मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने पिकअप व चालक को अपन कब्जे में ले लिया और सर्वप्रथम घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेज दिया जहां पर अरविंद सेन उम्र करीब 20 वर्ष की मौत हो गई। घायल शिवसेन उम्र करीब 15 वर्ष व उनकी माता कमलावती उम्र करीब 42 वर्ष निवासी जियनजोत ग्राम सभा मैनहवां गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।