सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज में आज आई जाँच रिपोर्ट में 49 कोरोना मरीज पाए गए। महराजगंज, बृजमनगंज, नौतनवा, फरेन्दा, में लगातार कोरोना का कहर बरकरार है। बृजमनगंज में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वही नौतनवा में कोरोना के 9 नए कोरोना मरीज पाए गए। कोरोना के केस में दिनप्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। नही थम रहा है कोरोना का कहर जनपद में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का कुल आँकड़ा 5352 पहुँचा। जिले में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से अदर 2, बृजमनगंज 4, घुघली 2, धानी 1, महराजगंज शहरी 1, महाराजगंज 6, नौतनवा 9, निचलौल 7, मिठौरा 2, पनियरा 2, परतावल 6, फरेंदा 5 एवं सिसवा 2 पॉजिटिव पाए गए हैं।
नौतनवा में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से नौतनवा वार्ड नं 18 से 1, वार्ड नं 8 से 1, वार्ड नं 13 से 1, सुकरौली में से 1, महुअवा में से 1, नौतनवा से 4 पॉजिटिव पाए गए है।
जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक 114773 व्यक्तियों का सैम्पलिंग किया गया, जिसमें 49 कोरोना मरीज और पाए गये हैं। जनपद में इस प्रकार अब कोरोना के मरीजो की सख्या 5352 हो गयी है ,तथा सक्रिय मामले व स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले ब्यक्तियो की कुल संख्या 1057 है। होम आईसोलेशन में 3421 मरीज है, तथा अब तक 79 संक्रमित मरीजो का उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।
उन्होने सभी एस डीएम, सी ओ, सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया है कि मास्क लगाने व सोशल डिस्टेशिगं का हर हाल में पालन कराया जाय। जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील भी किया है, कि कोरोना वायरस से बचाव में सुझायें गये उपायो को अपनायें। अनावश्यक रूप से बाजार में घर से न निकले, सभी व्यक्ति शोशल डिस्टेसिंग का पालन व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।