डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: दीपक मीणा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सिद्धार्थनगर व थाना बांसी में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी व सिद्धार्थनगर थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। महोदय ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। इसके अतिरिक्त उप-जिलाधिकारी/समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्र0नि0/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत #समाधान दिवस के अवसर पर जन-शिकायतों की सुनवाई की गयी एवं ग्राम प्रधानों/संभ्रान्त व्यक्तियों को पराली न जलाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
उसका बाजार से ओम प्रकाश की रिपोर्ट…..