डी बी एस न्यूज,महराजगंज: आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों में रुचि नहीं लेने पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिहासन प्रेम के तेवर तल्ख हैं। सीडीओ ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए 26 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। खबर के मुताबिक वर्ष 2016-17 में जनपद में कुल 185 आंगनबाड़ी भवन बनने थे। इनमें 113 क्षेत्र पंचायत और 72 ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि क्षेत्र पंचायत द्वारा अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। लिहाजा इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिले के सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि क्षेत्र पंचायत के आप पदेन सचिव हैं और कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेदारी आपकी है। आपको अंतिम रूम से सचेत किया जाता है कि अवशेष कार्य 26 दिसंबर तक पूर्ण कराते हुए अवगत कराएं। अन्यथा आपके विरुद्ध प्रतिकूल तथ्यों से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी खंड विकास अधिकारी जो भी अधूरे कार्य हैं, शीघ्र पूर्ण कराएं।