डी बी एस न्यूज, रतनपुर/नौतनवा: आज बुधवार को ग्राम जगरनाथपुर के टोला भरिया में काली माता के स्थान मार्ग के सड़क का शिलान्यास जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम खान ने किया।
वसीम खान ने चुनाव के दौरान ही ग्रामीणों से वादा किया था कि वह चुनाव जीतने के बाद वह इस सड़क का निर्माण करवाएंगे आज इस सड़क का शिलान्यास कर उन्होंने अपनी वदादायगी कर दी।
उक्त सड़क के शिलान्यास की शुरुआत में वसीम खान ने सबसे पहले माता काली के स्थान पर कपूर अगरबत्ती जला कर माता का आशिर्बाद प्राप्त किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान बबलू सिंह ने उन्हें फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान बबलू सिंह, शिक्षक नेता गंगाजल चौरसिया, जमाल अहमद, रामबृक्ष मणि, मोहम्मद आरिफ, अशोक कुशवाहा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।