डी बी एस न्यूज,महराजगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 133 जोड़ों की शादी कराकर प्रशासन ने महराजगंज जनपद को गोरखपुर मंडल में पहले पायदान पर खड़ा कर दिया है। इस उपलब्धि से अधिकारी, कर्मचारी काफी गदगद हैं। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है। इसके तहत हर जिले में गरीब परिवारों की युवतियों और युवकों की शादी कराई जाती है। महराजगंज जिले में 28 नवंबर को 38 जोड़ों और 14 दिसंबर को 92 वर-वधु की शादी कराई जाएगी। इसमें हिदू, मुस्लिम और बौद्ध धर्म के जोड़े शामिल रहे। महराजगंज इस योजना में प्रथम स्थान पर रहा, जबकि कुशीनगर द्वितीय, देवरिया तृतीय और गोरखपुर चौथे स्थान पर रहा। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष 480 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसमें 133 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है। जनपद इस योजना में प्रथम स्थान पर है।