सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृजमनगंज की पुलिस ने छापा मारा जिसमे 50 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया गया। बृजमनगंज थाना क्षेत्र बना तस्करों का अड्डा, आपको बता दें कि तस्करी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया, उसके बाद बृजमनगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर 50 बोरी कनाडियन मटर अपने गिरफ्त में ले लिया। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले पूर्व जिलापंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दूबे पर तस्करी का संरक्षण देने का आरोप लगाया था उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा था कि अगर बृजमनगंज थानाध्यक्ष सुधार नहीं किए तो बड़ा जन आन्दोलन किया जाएगा।
इस संबंध में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तस्करों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में आज बृजमनगंज पुलिस ने एक कस्बे से मकान से 50 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है उस पर कस्टम एक्ट की धारा लगाते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है साथ ही जिस मकान से मटर बरामद हुआ है उन लोगों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।