रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल
डीबीयस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जिले में कोरोना का कहर अभी भी बरकरार है।जिले मे कुल कोरोना मरीजो की संख्या 3413 हो चुकी है।जिसमे आज 29 नए केस मिले हैं।इलाज के बाद 3042 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।टोटल 40 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की अबतक हो चुकी है मौत।कुल एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या 331 है।आज तक कुल 135482 टेस्ट किये गए।यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने दिया।