रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल,
डीबीयस न्यूज़, बर्डपुर/सिद्धार्थनगर।
कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के रहने वाले हरीश पटेल ने अपनी भांजी की हत्या करने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है।हरीश पटेल का कहना है कि उनकी बहन रीता के पति रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं।रीता तीन बच्चों के साथ ग्राम कठौतिया स्थित घर पर रहती हैं।आये दिन रीता का उनकी देवरानी से अनबन बनी रहती है।शुक्रवार दोनो के बीच खूब झगड़ा और गाली गलौज हुआ।आरोप है कि देवरानी ने अपने पिता,भाई को बुलाकर रीता की बड़ी बेटी माधुरी को जान से मार दिया।यह तब हुआ जब रीता की बड़ी बेटी माधुरी झगड़े की सूचना अपने पिता से मोबाइल पर बता रही थी,तभी सब लोगों ने उसे दौड़ाया।इन लोगों ने छत पर छुपी माधुरी को गले मे दुपट्टा बांधकर छत के कुंडी से लटकाकर उसे जान से मार दिया तथा तुरन्त फरार हो गए।खबर पाकर थाना मोहाना के पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन हो रही है ।हरीश ने यह भी आरोप लगाया कि उनसे जबरन एक सादे कागज पर भी हस्ताक्षर करवाया गया जिससे मामले को रफादफा किया जा सके।पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि शिकायती पत्र के सम्बंध में सीओ सदर और एसएचओ मोहाना को जांचकर कार्यवाही का निर्देश दिया है।